चमोली, फरवरी 16 -- उत्तराखंड क्रान्ति दल द्वारा निकली उत्तराखंड संस्कृति बचाओ यात्रा रविवार को पहुंची। यात्रा के आयोजकों ने बताया कि उत्तराखंड क्रान्ति दल समान नागरिक संहिता के मुख्य दो प्रावधानों लिव इन रिलेशनशिप व एक वर्ष में प्रदेश से बाहरी व्यक्तियों को स्थाई निवास दिए जाने के विरोध में सम्पूर्ण उत्तराखंड में यात्रा संचालित कर रही है। इस अवसर पर रविवार को उत्तराखंड क्रान्ति दल ने गोपेश्वर नगर में पैदल चलकर उत्तराखंड संस्कृति बचाओ का आह्वान करते हुए कहा कि यूसीसी उत्तराखंड की संस्कृति के विपरीत है। इसका दुष्परिणाम उत्तराखंड की संस्कृति पर पडे़गा। यात्रा के संयोजक राजेंद्र बिष्ट ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को हमेशा नम्बर वन बनने की होड़ लगी रहती है। इसी के तहत उन्होंने देवभूमि उत्तराखंड की जनता पर यूसीसी थोपा। दल के कें...