विकासनगर, मार्च 4 -- उत्तराखंड क्रांतिदल की बैठक मंगलवार डाकपत्थर रोड स्थित कार्यालय में हुई। बैठक में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की ओर से पहाड़ी समाज पर किए गए अपशब्दों का विरोध किया गया। इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूड़ी पर बद्रीनाथ विधायक के साथ गलत तरीके से बोलने से रोकने और उनको सदन से बाहर जाने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया गया। उक्रांद के केंद्रीय संरक्षक सुरेंद्र कुकरेती ने कहा कि 10 मार्च को प्रदेश में सभी विधायकों के आवास पर घेराव किया जाएगा। पूरे उत्तराखंड समाज और यहां के मूल निवासियों को इस तरह के वक्तव्य देने वाले चाहे किसी भी पद पर बैठे हों, उनका विरोध करना चाहिए। उक्रांद ने सरकार की राज्य विरोधी नीतियों का हमेशा खिलाफत की है। जब-जब इस राज्य को नुकसान पहुंचाने वाले फैसले होंगे उत्तराखंड क्रांति दल इसका विरोध क...