देहरादून, सितम्बर 9 -- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उत्तराखंड के लिए 20 हजार करोड़ का विशेष राहत पैकेज देने की मांग की है। इसके साथ ही भविष्य की चुनौतियों के लिए विशेषज्ञ टीमों की तैनाती की भी मांग की है। उन्होंने उत्तराखंड के मौजूदा हालात को देखते हुए इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की है। माहरा ने अपने पत्र में कहा कि धामी सरकार ने केंद्र सरकार से केवल 5,700 करोड़ मांगे हैं, जबकि अकेले जोशीमठ के पुनर्निर्माण में लगभग Rs.छह हजार करोड़ की आवश्यकता है। उन्होंने पिछले वर्ष की जोशीमठ आपदा का उल्लेख करते हुए कहा कि इतनी बड़ी राशि सिर्फ एक क्षेत्र के लिए ही जरूरी है। माहरा ने राज्य के अन्य आपदा प्रभावित इलाकों का भी जिक्र किया, जहां लोगों को अभी तक कोई राहत नहीं मिली है। इसमें कर्णप्रयाग के...