रिषिकेष, जुलाई 25 -- आयुष एवं आयुष शिक्षा सचिव उत्तराखंड दीपेंद्र चौधरी ने परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती से भेंट की। दोनों के बीच उत्तराखंड को हेल्थ व वेलनेस राज्य के रूप में विकसित करने पर चर्चा हुई। गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्रों में अधिक से अधिक हेल्थ व वेलनेस सेंटर्स खोलने की आवश्यकता पर बल दिया गया। शुक्रवार को परमार्थ निकेतन में पहुंचे आयुष एवं आयुष शिक्षा सचिव उत्तराखंड दीपेंद्र चौधरी को स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कांवड मेला के सफल समापन की बधाई दी। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि उत्तराखंड को हेल्थ और वेलनेस के क्षेत्र में वैश्विक मानचित्र पर स्थापित करना होगा। गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्रों में हेल्थ व वेलनेस सेंटर्स खोलने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि यहां पर आयुर्वेद का विकास एक अत्यंत दूरदर्शी और यथार्थ दृष्टिको...