रिषिकेष, जून 6 -- केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर उत्तराखंड को हार्टिकल्चर (बागवानी) का राष्ट्रीय हब बनाएगी। उत्तराखंड के फल, अनाज और सब्जियों की गुणवत्ता अद्वितीय है और उनमें वैश्विक स्तर पर पहचान बनाने की पूरी क्षमता है। यह बातें उन्होंने शुक्रवार को डोईवाला ब्लॉक के पाववाला सौड़ा गांव में आयोजित चौपाल में किसानों से संवाद करने के दौरान कही। केंद्रीय कृषि मंत्री ने खेत के मध्य खाट पर बैठकर किसानों से संवाद किया और जमीनी स्तर की समस्याओं को समझा। चौपाल में किसानों ने बीज, सिंचाई, विपणन, फसल बीमा योजना और कृषि उत्पादों के उचित मूल्य से जुड़ी अपनी बातें रखीं। लीची, बासमती चावल, कटहल और सब्जी उत्पादकों ने भी अपनी समस्याएं साझा कीं और समाधान के लिए सुझाव भी दिए। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौ...