देहरादून, सितम्बर 21 -- उत्तराखंड को अपर प्राइमरी और माध्यमिक स्तर पर स्कूल ड्राप आउट कम करने में बड़ी कामयाबी मिली है। झारखंड के बाद उत्तराखंड देश का ऐसा दूसरा राज्य बन गया है, जहां माध्यमिक स्तर पर पढ़ाई बीच में छोड़ने वाले छात्रों की संख्या सबसे कम है। इसमें उत्तराखंड ने केरल को भी पीछे छोड़ दिया है। हालांकि प्राइमरी स्तर उत्तराखंड ड्राप आउट शून्य करने में कामयाब नहीं रहा है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 2024-25 की यूनिफाइड डिस्ट्रिक्ट इंफॉर्मेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन प्लस रिपोर्ट जारी की है। यह रिपोर्ट प्री-प्राइमरी से लेकर 12वीं तक के सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों के रियल टाइम डाटा पर तैयार की गई है। उत्तराखंड में अपर प्राइमरी में पिछले साल बीच में स्कूल छोड़ने वाले छात्र 2.3 प्रतिशत छात्र थे, जो अब घटकर 1.40 प्रतिशत हो गए हैं। अपर प्राइमर...