देहरादून, मई 3 -- विभिन्न सामाजिक संगठनों ने राज्य को शांति की प्रयोगशाला बनाने और पुराना भाईचारा वापस लौटाने का संकल्प लिया है। कांग्रेस सहित विभिन्न विपक्षी दलों की शनिवार शहीद स्मारक में हुई लंबी बैठक में आने वाले दिनों के लिए कई कार्यक्रम तय किये गये। इनमें सद्भावना रैली, शांति मार्च, जन संपर्क और महापुरुषों की प्रतिमा के पास भजन सांस्कृतिक कार्यक्रमों को आयोजन शामिल है। ये कार्यक्रम कब और किस रूप में होंगे, इस बारे में अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। इन फैसलों की जानकारी देते हुए उत्तराखंड इंसानियत मंच के डॉ. रवि चोपड़ा ने कहा कि उत्तराखंड में शांति चाहने वाले बहुत बड़ी संख्या में हैं, लेकिन मौजूदा माहौल में वे डरे हुए हैं। ऐसे सभी लोगों को एक मंच पर लाने का प्रयास किया जाएगा। उत्तराखंड महिला मंच की कमला पंत ने कहा कि एसएसपी से मिलकर नफ...