हल्द्वानी, नवम्बर 5 -- Vande Bharat Express Good News: हिमालयी उत्तराखंड को एक और वंदे भारत की सौगात मिलने जा रही है। काठगोदाम से दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की तैयारियां करीब-करीब पूरी हो चुकी हैं। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल की यह पहली वंदे भारत ट्रेन होगी। उत्तराखंड में अभी दो वंदे भारत ट्रेन दौड़ती हैं। पहली देहरादून से आनंद विहार (दिल्ली) और दूसरी देहरादून से लखनऊ। कुमाऊं और तराई के यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। काठगोदाम से रामपुर (चमरवुआ) तक 90 किमी लंबा विशेष ट्रैक तैयार कर लिया गया है, जो सेमी-हाईस्पीड ट्रेनों के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस अपग्रेड ट्रैक पर पुराने 20-30 मीटर के स्लीपर हटाकर 200-250 मीटर लंबे आधुनिक ट्रैक सेक्शन बिछाए गए हैं। पटरियों को मजबूत फेंसिंग और सुरक्षा मानकों से लैस किया गया है, ताकि ...