देहरादून, फरवरी 15 -- देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि उत्तराखंड को 38 वें राष्ट्रीय खेलों से खेलभूमि की पहचान मिली है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से खेलों के विकास के लिए इंफ्रास्ट्रक्चरल डेवलपमेंट और नई खेल नीति की वजह से राज्य के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। 38वें राष्ट्रीय खेलों के दौरान आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा शुभंकर 'मौली राष्ट्रीय खेलों के समापन के बाद शनिवार को सीएम आवास पहुंचा। मुख्यमंत्री ने सीएम आवास में मौली का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के शुभंकर मौली का राज्य के हर जिले में भव्य स्वागत हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय खेल के दौरान मौली की सक्रियता ने सबका दिल जीता। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के राज्य पक्षी मोनाल की विशिष्टता से देशभर के लोग परिचित हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार...