हरिद्वार, जनवरी 29 -- हरिद्वार, संवाददाता। उत्तराखंड क्रांति दल के महानगर अध्यक्ष गोकुल सिंह रावत ने कहा है कि उत्तराखंड को यूसीसी की नहीं, बल्कि मूल निवास और भू कानून की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यूसीसी कानून यहां के लोगों के हितों के विरुद्ध है। यह उत्तराखंड को पिकनिक स्पॉट बना देगा। उन्होंने हरिद्वार ऋषिकेश कॉरिडोर के मुद्दे पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को इस परियोजना के बारे में स्पष्ट जानकारी देनी चाहिए और यह बताना चाहिए कि इसका क्या स्वरूप होगा। उन्होंने कहा कि यह परियोजना व्यापारियों के लिए आजीविका का संकट बन सकती है और इसका विरोध किया जाना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...