देहरादून, जुलाई 31 -- उत्तराखंड वासियों को बड़ी खुशखबरी देते हुए केंद्र सरकार ने यहां पर 170 किलोमीटर लंबी एक नई रेल लाइन पर काम शुरू करने की पूरी तैयारी कर ली है और अब इस संबंध में राज्य सरकार को पत्र लिखकर औपचारिक सहमति मांगी है। सरकार ने यह पत्र टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन पर काम शुरू करने को लेकर लिखा है। इस बारे में गुरुवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि, हाल ही में हुए घटनाक्रम के बाद राज्य सरकार भी जल्द ही केंद्र को इस बारे में एक आधिकारिक पत्र भेजेगी। जिसके बाद परियोजना पर जल्द ही काम शुरू होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ गई है। इस प्रस्तावित टनकपुर-बागेश्वर लाइन को उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में रेल नेटवर्क विस्तार की दिशा में एक क्रांतिकारी परियोजना के रूप में देखा जा रहा है। लगभग 170 किलोमीटर लंबी इस परियोजना का अं...