देहरादून, जुलाई 25 -- उत्तराखंड क्रांति दल ने श्री देव सुमन के बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड को बचाने के लिए नए आंदोलन की जरूरत है। दून में उक्रांद के केंद्रीय कार्यालय में शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड निर्माण के लिए शहीद हुए लोगों के प्रदेश को लेकर सपने आज भी अधूरे हैं। इस दौरान डा. शिब्बा कुरियाल, सेवानिवृत कर्नल बीएस नेगी ने दल की सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय दलों ने उत्तराखंड के हालात खराब कर दिए हैं, प्रदेश को बचाने के लिए क्षेत्रीय दल की जरूरत है। उन्होंने कहा कि श्री देव सुमन उत्तराखंड के एक महानायक रहे हैं। युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर प्रदेश के हित में काम करना चाहिए। मौके पर वरिष्ठ नेता लताफत हुसैन, केंद्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश...