नई दिल्ली, मई 28 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट बैठक आयोजित की गई। देहरादून स्थित सचिवालय में बुधवार को आयोजित कैबिनेट बैठक में कई प्रस्ताव आए, जिनमें से कुछ प्रस्तावों पर मंत्रियों ने अपनी मंजूरी लगा दी। पुष्कर सिंह धामी सरकार ने उत्तराखंड के लिए योग नीति पर अपनी मुहर लगा दी है। इसके अलावा, उत्तराखंड के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए गोल्डन कार्ड पर भी फैसला लिया गया है। योग नीति के तहत उत्तराखंड में नए योगा हबों को विकसीत किया जाएगा। उत्तराखंड में टिहरी झील, जागेश्वर, व्यास घाट आदि स्थानों पर योगा सेंटर करने को मंजूरी दे दी गई है। सरकार की ओर से इन शहरों को योगा हब बनाने के लिए प्राथमिकता पर काम किया जाएगा। धामी सरकार की ओर से योग के क्षेत्र में शोध को प्रोत्साहित करने के लिए अनुदान भी दिया जाएगा। सरक...