देहरादून, नवम्बर 8 -- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तराखंडवासियों के नाम राज्य स्थापना दिवस पर बधाई संदेश जारी किया है। उन्होंने बधाई संदेश में पत्नी डिंपल यादव के साथ 2025 में गंगा के संगम देवप्रयाग की यात्रा का भी जिक्र किया है। साथ ही नई सोच के साथ राज्य के समग्र विकास की आवश्यकता जताई है। अखिलेश यादव ने कहा कि राज्य गठन की नींव नेताजी मुलायम सिंह यादव ने जनमत संग्रह कराकर डाली थी। उन्होंने यूपी के दोनों सदनों से उत्तराखंड राज्य निर्माण का प्रस्ताव केंद्र को भेजा था, लेकिन इन 25 साल में उत्तराखंड की जनता को आकांक्षाओं के अनुरूप अपेक्षित परिणाम नहीं मिल पाए हैं। पर्यावरणीय अनदेखी, अंधाधुंध जंगल कटान और अवैध खनन से उत्तराखंड प्राकृतिक आपदाओं और भूस्खलन जैसी समस्याओं से जूझ रहा है। बेर...