देहरादून, सितम्बर 16 -- चार साल के अपने कार्यकाल पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह(से.नि.) ने पत्रकारों से दिल की बात साझा की। कहा उत्तराखंड की युवा पीढ़ी का दिल तकनीक के लिए धड़कता है। वह एआई और तकनीक का इस्तेमाल कर विकास की नई क्रांति की ओर बढ़ रही है। उनका यह जुनून राज्य को नई ऊंचाईयों पर ले जाएगा। राजभवन में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह(से.नि.) ने कहा कि मैंने इन चार साल में उत्तराखंड की करीब से जाना, यहां की ताकत से रुबरु हुआ। खासतौर पर उत्तराखंड के युवाओं में नया करने का जज्बा है। यहां तकनीक से प्यार करने वाली ऐसी पीढ़ी तैयार हो रही है जो आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, तकनीक के साथ ही सभ्यता और संस्कृति को लेकर नेचुरल प्रोडक्ट तैयार करने की क्षमता रखी है। राज्यपाल ने एक यूनिवर्सिटी एक रिसर्च...