देहरादून, अगस्त 31 -- देहरादून। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने केंद्र सरकार से उत्तराखंड को आपदाग्रस्त राज्य घोषित करने की मांग की है। पार्टी ने केंद्र सरकार पर राज्य की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए विशेष सहायता पैकेज दिए जाने की भी मांग की है। इसके साथ ही राज्य सरकार से आपदाओं से हुई जन-धन हानि पर श्वेत पत्र जारी किए जाने की मांग की है। कांग्रेस मुख्यालय में रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संकट की घड़ी में केदारनाथ-बदरीनाथ समेत सारे उत्तराखंड को भूल गए हैं। वे या तो बिहार चुनाव में व्यस्त हैं या विदेशों के दौरे कर रहे हैं। आज तक भयंकर आपदाओं से जूझ रहे उत्तराखंडियों की सुध लेने उन्होंने ना तो अपने किसी वरिष्ठ मंत्रिमंडलीय सहयोगी को उत्तराखंड भेजा ना ही किसी...