देहरादून, अक्टूबर 13 -- देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में उत्तराखंड मंत्रिमंडल की सोमवार को हुई बैठक में आठ महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई, जिनमें महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और कर्मचारियों के हितों से जुड़े बड़े निर्णय शामिल हैं। सचिव गोपन शैलेश बगौली ने सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में फैसलों की जानकारी दी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बड़ी राहत कैबिनेट ने मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को पूर्ण आंगनबाड़ी केंद्र में बदलने का फैसला लिया है, जिससे इन केंद्रों की कार्यप्रणाली को मजबूती मिलेगी। साथ ही, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए पदोन्नति का रास्ता खोलते हुए, 50% आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सुपरवाइजर के पद पर पदोन्नत करने को मंजूरी दी गई है। स्वास्थ्य और आवास क्षेत्र में फैसले चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के ...