देहरादून, अगस्त 2 -- उत्तराखंड के 8,28,787 किसानों की सम्मान निधि जारी कर दी गई। शनिवार को बनारस से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देहरादून से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस कार्यक्रम में वर्चुअल हिस्सा लिया। देहरादून में आयोजित किसान सम्मान निधि वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हम किसानों के उत्थान और समृद्धि लगातार काम कर रही है। गढ़ी कैंट स्थित स्व. हरवंश कपूर कम्युनिटी हॉल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अन्नदाताओं की आय को दोगुना करने तथा उनके जीवन स्तर को उठाने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। उत्तराखंड के किसानों को करीब 3300 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि अब तक केंद्र से दी जा चुकी है। उत्तराखंड में सरकार किसानों के उत्थान और समृद्धि के लिए लगातार काम कर रहे...