देहरादून, सितम्बर 12 -- उत्तराखंड में 65 हजार किसानों की प्रधानमंत्री सम्मान निधि संकट में फंस गई है। इन किसानों का अभी तक सत्यापन नहीं हो पाया है। राज्य में कुल दो लाख से अधिक किसानों में से 1.34 लाख किसानों का ही सत्यापन हो पाया है। अब सरकार 65 हजार किसानों के सत्यापन के लिए फील्ड सर्वे करवाया जाएगा। अगर ये किसान गांव में नहीं मिलते हैं तो उन्हें अनुपलब्ध श्रेणी में दर्ज कर दिया जाएगा। पीएम किसान निधि को लेकर भारत सरकार के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने वीडियो कॉफ्रेसिंग के जरिए समीक्षा की थी। इसमें पाया गया कि राज्य में 65,494 किसानों का अभी तक सत्यापन नहीं हुआ है। इनका भौतिक सत्यापन पीएम किसान मोबाइल ऐप के माध्यम से किया जा रहा है। जिनका सत्यापन नहीं हो पाया है, उसमें सबसे ज्यादा 12 हजार किसान हरिद्वार के हैं। अल्मोड़ा के 9073, टिहरी गढ़व...