देहरादून, अगस्त 19 -- प्रादेशिक अनुदानित महाविद्यालय संघ (पाका) ने राज्य के 21 अनुदानित महाविद्यालयों के प्राचार्यों, शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के लंबित वेतन का भुगतान करने की मांग की है। संघ का कहना है कि जून से लेकर अब तक का वेतन नहीं मिल पाया है। इसे लेकर संगठन ने मुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा है। संघ के अध्यक्ष प्रो. एचएस रंधावा और सचिव प्रो. प्रशांत सिंह ने कहा कि वेतन नहीं मिलने से अनुदानित डिग्री कॉलेजों से जुड़े शिक्षक कर्मचारियों के परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। संघ ने कहा कि उच्च शिक्षा विभाग चार माह जुलाई से अक्टूबर तक का वेतन अनुदान Rs.49.12 करोड़ रुपये के साथ ही जून माह का वेतन पहले से स्वीकृत हो चुका है, लेकिन निदेशालय स्तर पर 1975 से पूर्व के पदों से संबंधित अभिलेखों के सत्यापन का हवाला देकर ...