देहरादून, नवम्बर 7 -- लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि अगले 25 साल में 1469 किमी. मार्गों को डबल लेन में बदला जाएगा। साथ ही अमृतसर-कोलकत्ता औद्योगिक गलियारे के तहत 10.60 किलोमीटर नगला-किच्छा मार्ग को फोर लेन में बदलने के साथ ही कई और बड़ी परियोजनाओं पर काम कर उत्तराखंड को 2047 तक विकसित राज्य की श्रेणी में लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में 5700 किलोमीटर कच्चे मार्गों को पक्के मोटर मार्गो में परिवर्तित किया जाएगा। दुर्गम स्थानों में मार्ग की दूरी कम करने एवं संवेदनशील स्थलों के बाईपास हेतु टनल्स का निर्माण, रज्जू मार्गो का निर्माण और भूमिगत गलियारे आदि का निर्माण भी किया जाएगा। अगले 25 वर्षो में हल्द्वानी बाईपास, खटीमा बाईपास, काठगोदाम बाईपास, आशारोड़ी-आईएसबीटी-मोहकमपुर, लोहाघाट बाईपास, पिथौरागढ़ बाईपास, अल्मोड़ा बाईपास, ऋषिके...