देहरादून, मई 29 -- देहरादून। विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत 12 जून तक वैज्ञानिकों के दल राज्य के 11 हजार 440 गांवों में जाकर किसानों को खेती की आधुनिक तकनीकि की जानकारी देंगे। आज गुरूवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुनियाल गांव में अभियान का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अभियान के लिए प्रदेश के हर जिले में तीन टीमें गठित की गई हैं। ये टीम प्रतिदिन तीन स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित करेंगी। हर कार्यक्रम में 600 से अधिक किसानों के साथ संवाद किया जाएगा। किसानों को उनकी भूमि, जलवायु और ज़रूरत के अनुसार उन्नत कृषि तकनीकों की जानकारी देने के साथ-साथ मृदा परीक्षण के आधार पर लाभकारी फसलों के चयन के लिए भी प्रशिक्षित किया जाएगा। कृषि, पशुपालन, बागवानी जैसी योजनाओं की भी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के हित ...