देहरादून, जनवरी 15 -- स्वस्थ सीमा अभियान के तहत भारत तिब्बत सीमा पुलिस-आईटीबीपी राज्य के 108 सीमांत गांवों में स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराएगी। साथ ही इस वर्ष ग्रामीणों से 32 करोड़ रुपये से अधिक का मांस व दुग्ध उत्पादों को भी खरीदा जाएगा। गुरूवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में उनके कैंट रोड स्थित आवास में आईटीबीपी ने स्वास्थ्य और पशुपालन विभाग के साथ एमओयू किया। अभी कुछ और विभागों से एमओयू प्रस्तावित हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वस्थ सीमा अभियान सीमावर्ती क्षेत्रों में निवासरत नागरिकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में एक प्रभावी पहल है। यह न केवल स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करेगा, बल्कि सीमावर्ती गांवों में विश्वास, सुरक्षा और स्थायित्व को भी बढ़ावा देगा। सरकार सीमांत क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए...