देहरादून, नवम्बर 10 -- उत्तराखंड के 100 सरकारी स्कूलों में एआई आधारित करियर लैब स्थापित की जाएंगी। यह लैब छात्रों को स्कूली शिक्षा के बाद करियर के साथ ही उच्च शिक्षा के विकल्प चुनने में मदद करेगी। सोमवार को समग्र शिक्षा और बियॉन्ड मेंटॉर संस्था के बीच देहरादून में अहम करार हुआ। देहरादून स्थित राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा में सोमवार को स्कूलों में इस पहल की शुरूआत की गई। अपर राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा डॉ.मुकुल कुमार सती और बियॉन्ड मेंटर के सीईओ सौरभ कुमार ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। समझौते के तहत बियॉन्ड मेंटॉर संस्था राज्य के 100 सरकारी सकूलों में कृत्रिम बुद्धिमत्ता(एआई) आधारित करियर लैब स्थापित करेगी। डॉ. मुकुल सती ने बताया कि एआई लैब बनने से राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को करियर मार्गदर्श...