देहरादून, सितम्बर 6 -- सहकारिता मंत्री डॉ.धन सिंह रावत और पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने एक साथ साइलेज योजना को लेकर समीक्षा बैठक की। दोनों मंत्रियों ने दुग्ध उत्पादन बढ़ाने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए साइलेज योजना को राज्य के 10 पर्वतीय जिलों में विस्तार देने के निर्देश दिए। बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि सहकारिता एवं पशुपालन-दुग्ध विभाग का संयुक्त प्रयास पशुपालकों को उच्च गुणवत्ता वाला चारा रियायती दरों पर उपलब्ध कराने में क्रांतिकारी साबित होगा। राज्य के सभी 10 पर्वतीय जनपदों में पहले से ही यह योजना संचालित है। अब इस समीक्षा बैठक में इसे और अधिक व्यापक रूप देने पर सहमति बनी है, ताकि अधिक से अधिक पशुपालक इस योजना का लाभ उठा सकें। मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि विभागों के बीच मजबूत तालमेल से प्रदेश के किसानों औ...