रुद्रपुर, फरवरी 2 -- उत्तराखंड के हस्तनिर्मित उत्पादों की पूरे देश में चमक बिखरेगी। जिला विकास अभिकरण के तहत मनोज सरकार स्टेडियम में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने 5 स्टॉल लगाए हैं। स्टेडियम में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेल में समूह की महिलाओं के हस्तनिर्मित उत्पादों की बिक्री व प्रचार प्रसार किया जा रहा है। स्टॉलों के माध्यम से बेकरी, मसाले, मूंज घास से बने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई। दीनदयाल राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डेएनआरएलएम) योजना के तहत लगाये गए स्टॉलों पर लगभग 15000 रुपये की बिक्री की गई। मनोज सरकार स्टेडियम में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों के दौरान स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा हस्तनिर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य उत्तराखंड के हस्तनिर्मित उत्पादों को पूरे देश में फैलाने और उन...