देहरादून, नवम्बर 18 -- उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने राज्य के निगम, निकाय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने के आदेश कर दिए गए हैं। एक जुलाई 2025 से कर्मचारियों को 55 प्रतिशत की बजाय 58 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। इस आदेश के बाद 40 हजार निगम कर्मियों को वेतन में हर महीने एक हजार रुपए से लेकर पांच हजार रुपए का लाभ मिलेगा।सरकार की ओर से राज्य कर्मियों के लिए पहले ही महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने के आदेश कर दिए गए थे। यह भी पढ़ें- खुशखबरी! उत्तराखंड में राज्य कर्मियों के बाद पेंशनरों का महंगाई भत्ता बढ़ाया गया निगम कर्मचारी लगातार निगम कर्मियों को भी बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ देने की मांग कर रहे थे। सोमवार को सचिव सार्वजनिक उद्यम विनय शंकर पांडेय की ओर से राज्य कर्मियों की तरह निगम कर्मियों को भी महंगाई भत्ता का लाभ देने के आदेश किए ग...