देहरादून, नवम्बर 19 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को जल्द स्प्रिचुअल इकोनॉमिक जोन की स्थापना को विस्तृत कार्ययोजना (रोडमैप) तैयार किए जाने के निर्देश दिए। सीएम आवास में हुई बैठक में कहा कि स्प्रिचुअल इकोनॉमिक जोन में धार्मिक, सांस्कृतिक, प्राकृतिक धरोहर संरक्षित की जाएगी। यह पहल उत्तराखंड को वैश्विक आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगी। सीएम धामी ने कहा कि राज्य के दोनों मंडलों में एक-एक स्प्रिचुअल इकोनॉमिक जोन विकसित किया जाएगा। इस परियोजना में धार्मिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहरों का संरक्षण होगा। तीर्थ स्थलों और उनके आस-पास के क्षेत्रों का समग्र विकास किया जाए। ताकि इससे स्थानीय युवाओं को रोजगार, स्वरोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। राज्य की अर्थव्यवस्था को नई ...