देहरादून, अगस्त 30 -- उत्पादों की गुणवत्ता और सेवाओं को लेकर अब स्कूलों में बीआईएस मानक की पढ़ाई होगी। बकायदा इसके लिए पचास पाठों की किताब भी तैयार की गई है। स्कूलों में हर हफ्ते शनिवार को बीआईएस मानक की क्लास चलेगी। भारतीय मानक ब्यूरो ने ऐसी पहल पूरे देशभर में की है। छात्रों को गुणवत्ता, मानकीकरण और उपभोक्ता संरक्षण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से स्कूलों में मानक क्लबों की स्थापना की जा रही है। उत्तराखंड में भी इसकी शुरूआत करने के लिए भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से शिक्षा विभाग को प्रस्ताव दिया गया था, जिसे शिक्षा विभाग ने मंजूरी दे दी है। शिक्षा महानिदेशक दीप्ति सिंह ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक को बीआईएस मानक क्लब को राज्य के शैक्षिक कैलेंडर में शामिल करने के आदेश दिए हैं। निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ.मुकुल कुमार सती ने बताया कि बीआईएस से ...