हल्द्वानी, सितम्बर 22 -- हल्द्वानी। देश के टॉप यू-ट्यूब व्लॉगर्स में शामिल हल्द्वानी निवासी सौरभ जोशी की बढ़ती लोकप्रियता, मेहनत से मिली कामयाबी और संपत्ति के चलते वह बदमाशों की नजर में चढ़ गए हैं। दस महीने के भीतर दूसरी धमकी से उनके परिवार में भय का माहौल है। एक सामान्य परिवार से निकले मूल रूप से अल्मोड़ा व हाल हल्द्वानी निवासी सौरभ जोशी ने 2017 में पहली बार आर्ट संबंधी वीडियो यू-ट्यूब पर पोस्ट किया था। कोविड के दौरान व्लॉगिंग की सधी शुरुआत से सौरभ ने इन आठ सालों में फर्श से अर्श तक का सफर तय किया। करोड़ों लोगों की फॉलोशिप से उनकी नेटवर्थ भी अच्छी खासी है। लेकिन उनकी बढ़ती लोकप्रियता कुछ लोगों को अखरने लगी है। यू-ट्यूब पर सौरभ के 36.2 मिलियन सब्सक्राइबर सौरभ के यू-ट्यूब पर वर्तमान में 36.2 मिलियन सब्सक्राइबर हैं, जबकि इंस्टाग्राम में यह ...