हरिद्वार, सितम्बर 10 -- हरिद्वार, संवाददाता। सेस्टोबॉल में प्रदेश के 6 कोच रेफरी की परीक्षा देने चेन्नई रवाना हो गए। बुधवार को आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज, बहादुरपुर जट में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षण के लिए जा रहे कोच का अभिनंदन कर स्पोर्ट किट दी गई। इस अवसर पर सेस्टोबॉल एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के चेयरमैन सुखदेव सिंह नामधारी ने कहा कि सेस्टोबॉल खेल को उत्तराखंड में आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सभी सफल होकर लौटेंगे और राज्य का नाम रोशन करेंगे। प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि खिलाड़ी अपनी मेहनत के बल पर खेल को आगे बढ़ा सकते हैं। सेस्टोबॉल खेल को कम लोग ही जानते हैं लेकिन भविष्य में लोगों की रुचि इसमें बढ़ेगी। प्रदेश अध्यक्ष पूनम पालीवाल ने कहा कि सेस्टोबॉल को आगे बढ़ाया जाएगा। खेल में कोच और रेफरी की बहुत आवश...