देहरादून, अक्टूबर 16 -- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को एक बड़ी सौगात देते हुए उनके लिए एक बड़ी घोषणा की। इस दौरान उन्होंने इन क्षेत्रों में सुविधाओं और सेवाओं में सुधार के लिए राज्य में बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट काउंसिल (सीमा क्षेत्र विकास परिषद) के गठन की घोषणा की। धामी ने यह बात गुप्तकाशी, रुद्रप्रयाग में चौथे सीमा पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव में अपने संबोधन के दौरान कही, इस दौरान धामी ने बताया कि परिषद इन क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के लिए काम करेगी। धामी ने सीमावर्ती जिलों में आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य और शिक्षा पर केंद्रित नवाचार केंद्रों की स्थापना पर भी प्रकाश डाला। मुख्यमंत्री ने विभिन्न जिलों के बाल वैज्ञानिकों के साथ जलवायु परिवर्तन, जल संरक्षण और आपदा...