देहरादून। हिन्दुस्तान, मई 16 -- उत्तराखंड के लेट लतीफ सरकारी कर्मचारी अब सावधान हो जाएं। महीने में तीन दिन देर से ऑफिस आने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों का आकस्मिक अवकाश (Casual Leave) काटा जाएगा। सामान्य प्रशासन सचिव विनोद कुमार सुमन ने गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी किए। सरकारी और अर्द्ध सरकारी दफ्तरों में अब बायोमैट्रिक हाजिरी लगाना अनिवार्य है। इसकी समीक्षा में सामने आया है कि काफी कर्मचारी इसका इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं और कई देरी से ऑफिस पहुंच रहे हैं। इसे देखते हुए सभी प्रमुख सचिव, सचिव, मंडलायुक्त, विभागाध्यक्ष और जिलाधिकारियों के भेजे निर्देश में कहा गया कि हर दिन नामित अफसर सुबह सवा 10 बजे बायोमैट्रिक सिस्टम में दर्ज हाजिरी की समीक्षा करेगा। एक दिन देरी से आने पर कर्मचारी को मौखिक चेतावनी दी जाएगी। दो दिन देरी से आने पर लिखित...