देहरादून, जुलाई 28 -- सरकार ने उत्तराखंड के सभी स्कूलों का सुरक्षा ऑडिट करने के आदेश जारी कर दिए हैं। स्कूलों का सुरक्षा ऑडिट पांच बिंदुओं पर होगा। 15 दिन में इसकी रिपोर्ट शिक्षा विभाग को सरकार को देनी है। राजस्थान की घटना के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के सभी स्कूलों का सुरक्षा ऑडिट करने के निर्देश दिए थे। शिक्षा सचिव रविनाथ रमन ने सोमवार को महानिदेशक शिक्षा के साथ ही राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा के साथ ही माध्यमिक और अकादमिक शिक्षा के निदेशकों को सुरक्षा ऑडिट के आदेश दिए हैं। इसमें शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के आधार पर सुरक्षा ऑडिट करने के लिए कहा है। खासतौर पर सुरक्षात्मक उपायों, जागरूकता और प्रशिक्षण, मनोवैज्ञानिक और सामाजिक स्थिति, आपात स्थिति में रिपोर्टिंग मैकेनिज्म और सामुदायिक जिम्मेदारी...