नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- प्रश्न : कमल ज्वेलर्स की स्थापना की प्रेरणा कहां से मिली? उत्तर : वर्ष 1970 में श्री जय प्रकाश रस्तोगी ने एक ऐसा ज्वेलरी स्टोर स्थापित करने का सपना देखा था जो सिर्फ एक शो-रूम न होकर, विश्वास और कला का संगम बने। देहरादून से शुरू हुआ यह छोटा सा उद्यम धीरे-धीरे सफलता की ऊंचाइयों को छूता गया। वर्ष 1997 में परिवार ने इसे साझेदारी के रूप में पुनर्गठित किया, जिसमें कमल, प्रवीन, नवीन और उमेश रस्तोगी शामिल हुए। साझा मूल्यों और विविध अनुभवों ने इस व्यवसाय को एक मजबूत नींव दी। हमने सिर्फ एक ज्वेलरी स्टोर नहीं खोला, हमने विश्वास की ऐसी विरासत शुरू की जो पीढ़ियों तक कायम रहेगी।प्रश्न : आज कमल ज्वेलर्स कहां तक पहुंचा है? उत्तर : आज हमारा मुख्यालय देहरादून में है, जहां हमारे चार प्रतिष्ठित शो रूम राजपुरा रोड, कमल मार्केट, विकास ...