देहरादून, अगस्त 16 -- उत्तराखंड के विश्वविद्यालयों और राजकीय महाविद्यालयों के 85 विज्ञान शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए आईआईएससी बेंगलुरु भेजा गया है। शिक्षकों को 30 अगस्त तक विज्ञान विषय के विभिन्न पहलुओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही तीन दिन के लिए 50 छात्र भी शैक्षिक भ्रमण के लिए बेंगलुरु जाएंगे। आईआरडीटी सभागार देहरादून में शिक्षकों के दल को ट्रेनिंग के लिए रवाना करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि हम उच्च शिक्षा में शिक्षण में गुणवत्ता सुधार की दशा में कदम उठा रहे हैं। इसके लिए पहले बैच में भौतिकी के 17, रसायन के 15, गणित के 18, जीव विज्ञान के 15 और वनस्पति विज्ञान के 20 शिक्षकों समेत कुल 85 शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए भेज रहे हैं। यह प्रशिक्षण उच्च शिक्षा के इकोसिस्टम को बदलने का कार्य कर रही है। उच्च शिक्षा सचिव ड...