देहरादून, मई 2 -- देहरादून। मुख्य सचिव आनंदबर्द्धन ने वन विभाग के अफसरों को राज्य के वन क्षेत्रों में ईको टूरिज्म की संभावनाएं तलाशने के निर्देश। कहा कि ईको टूरिज्म की गतिविधियों में सामुदायिक सहभागिता की जाए, ताकि स्थानीय लोगों की आजीविका में और सुधार लाया जा सके। उन्होंने सचिवालय में शुक्रवार को इस संबंध में वन विभाग के अफसरों की बैठक ली। कहा कि राज्य में ईको टूरिज्म के लिए अनेक स्थान है, जहां बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराकर इन स्थानों को संवारा जा सकता है। कहा कि प्रदेश का अधिकतम भू-भाग वन क्षेत्र हैं, जो प्रदेश में ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने में सक्षम है। उन्होंने ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के साथ ही इसमें सामुदायिक सहभागिता बढ़ाए जाने की भी बात कही। बैठक में प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, प्रमुख वन संरक्षक (वन पंचायत) बीपी गुप्ता, प्रमुख वन स...