नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- भ्रष्टाचार के एक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड के वन अधिकारी राहुल के खिलाफ अवमानना का नोटिस जारी करते हुए न्यायिक रिकॉर्ड तलब किया। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने अधिकारी के खिलाफ मुकदमा चलाने पर रोक लगा दी थी। शीर्ष अदालत ने हाईकोर्ट के आदेश पर भी रोक लगा दी। उत्तराखंड सरकार ने भारतीय वन सेवा के अधिकारी के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी शीर्ष अदालत के विभिन्न आदेशों के बाद दी थी। शीर्ष कोर्ट राज्य के जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान में अवैध निर्माण और पेड़ों की बड़े पैमाने पर कटाई की निगरानी कर रहा है। मुख्य न्यायाधीश बी. आर. गवई और न्यायमूर्ति के. विनोद चंद्रन की पीठ इस बात से नाराज थी कि शीर्ष अदालत में कार्यवाही की जानकारी होने के बावजूद, अधिकारी ने उत्तराखंड हाईकोर्ट का रुख किया और कथित चूक के लिए दर्ज आपराधिक मामल...