नई दिल्ली, फरवरी 17 -- उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने रविवार को गांधी रोड स्थित दीनदयाल पार्क में सशक्त भू-कानून और मूल निवास लागू करने के अलावा यूसीसी के दो बिन्दुओं पर विरोध को लेकर धरना प्रदर्शन किया। जिसमें काफी संख्या में राज्य आंदोलनकारियों समेत विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। धरने में मौजूद आंदोलनकारी वक्ताओं का कहना था कि अपने जल, जंगल, जमीन, संस्कृति एवं समग्र विकास को लेकर जनता सड़कों पर आई थी, अनेक शहादतें हुईं। लेकिन इन 25 सालों में न तो सशक्त भू-कानून बना और न स्थायी राजधानी बन पाई। उल्टा हमारा मूल निवास जरूर छीन लिया और देवभूमि में यूसीसी के जरिए लिव इन रिलेशन जैसा अनचाहा कानून थोपा जा रहा है। ये हमारी मातृशक्ति के स्वाभिमान और संस्कृति के ठीक उलट है। मंच के प्रदेश महासचिव रामलाल खंडूड़ी ने कहा कि गृह मन्त...