देहरादून, जुलाई 7 -- केंद्र सरकार की प्रस्तावित रोजगार प्रोत्साहन योजना (एम्लायमेंट लिंक्ड इंसेटिव स्कीम) उत्तराखंड के लिए गेम चेंजर साबित होगी। देहरादून रीजन के क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त विश्वजीत सागर ने कहा कि एक अगस्त से शुरू हो रही इस योजना से उत्तराखंड में रोजगार के नए मौके मिलेंगे। खासतौर पर विनिर्माण क्षेत्र में नए लोगों को रोजगार मिलेगा। जीएमएस रोड स्थित ईपीएफओ कार्यालय में पत्रकार वार्ता में कमिश्नर विश्वजीत सागर ने रोजगार प्रोत्साहन योजना की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि योजना दो साल के लिए है। देहरादून रीजन में ईपीएफओ ने योजना को लागू करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसमें विनिर्माण सेक्टर को फोकस किया जा रहा है, क्योंकि उत्तराखंड में यह सेक्टर तेजी से उभर रहा है और इसमें ही नए रोजगार की संभावनाएं सबसे जयादा हैं। उन्होंने...