हल्द्वानी, जनवरी 30 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि इसे लागू करने के पीछे सरकार की मंशा ठीक नहीं है। लंबे समय से लोग भू कानून और मूल निवास के स्थाई हल की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने इस विषय से ध्यान हटाने के लिए समान नागरिक संहिता थोप दी। वहीं लिव इन रिलेशन भी राज्य के लिए किसी खतरे से कम नहीं है। आर्य ने मामले में जारी बयान में कहा कि देश के किसी भी धर्म में लिव इन रिलेशन को मान्यता नहीं है। सरकार ने यूसीसी में लिव इन रिलेशन को मान्यता देकर उत्तराखंड की धार्मिक और सांस्कृतिक परम्पराओं का अपमान किया है। दूसरे राज्यों के लोगों के लिए भी एक वर्ष लिव इन रिलेशन में रहने पर उन्हें कानूनी रूप से स्थाई निवासी स्वीकार करने के प्रावधान से उत्तराखंड में ब...