हिन्दुस्तान, मार्च 1 -- उत्तराखंड में काम से जी चुराने वाले कर्मचारियों की अब खैर नहीं है। धामी सरकार ऐसे कर्मचारियों को चिह्नित कर अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने जा रही है। शुक्रवार को उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने अफसरों को यह निर्देश दिए। मुख्यमंत्री आवास में हुई इस बैठक में सीएम धामी ने कहा कि जो भी कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन भली भांति नहीं करते हैं, उन्हें चिह्नित कर अनिवार्य सेवानिवृति के लिए नियमानुसार कार्रवाई की जाए। दरअसल, विभिन्न माध्यमों से सरकार को सूचना मिली है कि काफी संख्या में कर्मचारी अपने दायित्वों को पालन सही नहीं कर रहे हैं, इससे सरकारी काम काज भी प्रभावित हो रहा है। अब विभागाध्यक्षों के मार्फत ऐसे कर्मचारियों को चिह्नित किया जाएगा। बैठक में सचिव गृह शैलेश बगोली, डीजीपी दीपम सेठ, सचिव एवं गढ़वाल क...