रुद्रप्रयाग, जून 26 -- उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। जिले के घोलथिर इलाके में एक टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गया। वाहन में 18 यात्री सवार थे, जो रुद्रप्रयाग से ऊपरी क्षेत्रों की ओर जा रहे थे। पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता आईजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि यह हादसा गुरुवार सुबह हुआ। गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने पुष्टि की कि दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है, जबकि सात लोग घायल हैं।बचाव कार्य जारी एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। रेस्क्यू टीम ने दो बच्चों, दो महिलाओं और तीन पुरुषों सहित सात लोगों को सुरक्षित निकालकर अस्पताल भेज दिया है। बाकी 10 यात्रियों की तलाश जारी है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्रशासन ने यात्रि...