देहरादून, नवम्बर 9 -- देहरादून। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर पीएम मोदी के दौरे के लिए पुलिस ने पुख्ता इंतेजाम किए हैं। रविवार को आफआरआई में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी शिरकत करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी एफआरआई पहुंच गए हैं। जहां कलाकारों ने संस्कृतिक प्रस्तुति से उनका स्वागत किया। पीएम मोदी हो सुनने के लिए लोगों ने 9 बजे से ही आफआरआई पहुंचना शुरू कर दिया हैं। आसपास के क्षेत्र वसंत विहार और बल्लूपुर फ्लाईओवर तक लंबा जाम लगा हुआ है। स्कूल बस और निजी वाहनों से लोग आफआरआई पहुंच रहें हैं। गेट के पास एसएसपी अजय सिंह और उनकी टीम वाहनों पर निगरानी रखें हुए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...