गाज़ियाबाद, नवम्बर 29 -- गाजियाबाद। राष्ट्रीय सैनिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल (सेवानिवृत्त) टीपी त्यागी को उत्तराखंड के राज्यपाल ने सम्मानित किया है। शनिवार को उत्तराखंड के राजभवन में विशेष कार्यक्रम विमर्श का आयोजन हुआ, जहां मुख्य अतिथि उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने टीपी त्यागी को सम्मान से नवाजा। उन्होंने कहा कि आज राष्ट्रीय स्तर पर देश भक्त नागरिकों और पूर्व सैनिकों का ऐसा कोई दूसरा संगठन नहीं है। इस मौके पर लेफ्टिनेंट जनरल चतुर्वेदी जनरल एके सिंह, शौर्य चक्र से सम्मानित ऋषि बब्बर, प्रख्यात पर्यावरण विद कल्याण सिंह रावत, कमांडर दीपक खंडूरी ने सुरक्षा, पर्यावरण और पर्यटन विषय पर अपने-अपने विचार रखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...