देहरादून, सितम्बर 23 -- उत्तराखंड के वन विभाग और पुलिस ने मंगलवार को राजाजी टाइगर रिजर्व की रामगढ़ रेंज में बनी एक पुरानी मस्जिद को सील कर दिया। यह ऐक्शन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद लिया गया। रामगढ़ रेंज के वन अधिकारी अजय ध्यानी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मस्जिद का निर्माण रामगढ़ रेंज की आशा रोडी फॉरेस्ट बीट में 0.0008 हेक्टेयर वन भूमि पर किया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने 3 सितंबर को इस बारे में आदेश जारी किया था। खबर अपडेट हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...