रुद्रप्रयाग, दिसम्बर 3 -- उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में इन-दिनों पांडव नृत्य का आयोजन चल रहा है। यह आयोजन ग्रामीणों के लिए श्रद्धा का विशेष महत्व रखता है। मंगलवार को आयोजन में एक अनोखी घटना हुई। सात का बच्चा अपने दोस्तों संग खेल रहा था, तभी वह पांडव नृत्य कर रहे पश्वाओं के पास पहुंचा और नाचने लगा। यह दृश्य कैमरे में कैद हुआ है। बच्चे ने बाद में बताया कि उसे याद नहीं वह कब पांडव नृत्य स्थल पहुंच गया। यह अनोखी घटना रुद्रप्रयाग के दशज्यूला क्षेत्र के बैंजी-काण्डई ग्रामसभा में हुई। पांडव नृत्य के बीच अचानक 7 साल का एक बच्चा मंच के बीचों-बीच पहुंचा और देखते ही देखते भीमसेन की मुद्रा में नृत्य करने लगा। यह भी पढ़ें- केरल : चमत्कार का दावा करने वाला यूट्यूबर दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार यह भी पढ़ें- बेहद चमत्कारी माने जाते हैं ये 5 रत्न, धारण कर...