देहरादून, दिसम्बर 5 -- उत्तराखंड में मौसम का बड़ा उलटफेर देखा जाएगा। मौसम विभाग ने 3 दिन उत्तराखंड के कुछ जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश या बर्फबारी की चेतावनी दी है। IMD की मानें तो आज ही सूबे के ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम में बदलाव देखा जाएगा। मौसम में हिमाचल प्रदेश के कुछ जिलों में भी दो दिन हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। मौसम में यह बदलाव के कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के कारण देखा जा सकता है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों के ऊंचे इलाकों में कुछ जगहों पर बहुत हल्की बारिश या बर्फबारी देखी जा सकती है। मौसम विभाग की मानें तो इन जिलों के 3200 मीटर और उससे ज्यादा ऊंचाई वाली जगहों पर आज मौसम खराब रहेगा। इन इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है। हालांकि उत्तराखंड के बाकी जिलों म...