देहरादून, जनवरी 30 -- उत्तराखंड के सभी मेडिकल कालेजों में मरीजों से एक समान यूजर चार्ज वसूला जाएगा। ओपीडी, आईपीडी पंजीकरण के साथ ही वार्ड चार्ज समेत एंबुलेंस के लिए भी यूजर चार्ज एक समान कर दिए गए हैं। सचिव चिकित्सा शिक्षा डा. आर राजेश कुमार की ओर से बुधवार को इस सम्बन्ध में आदेश जारी किए गए। अब सभी मेडिकल कालेजों से जुड़े अस्पतालों में ओपीडी पंजीकरण का शुल्क 20 रुपए रहेगा। भर्ती को आईपीडी पंजीकरण शुल्क 50 रुपए किया गया। जनरल वार्ड का शुल्क 25 रुपए, प्राइवेट वार्ड 300 रुपए, एसी वार्ड का चार्ज 1000 रुपए रहेगा। एंबुलेंस का चार्ज पहले पांच किमी के लिए 200 रुपए और इसके बाद 20 रुपए प्रति किमी चार्ज रहेगा। इसके अलावा रेडियोलॉजी जांच, डायग्नोस्टिक परीक्षण, पैथोलॉजी जांच को सीजीएचएस की दरों को लागू किया जाएगा। सचिव ने बताया कि ये दरें तीन साल तक ...