बिजनौर, जुलाई 16 -- सोशल मीडिया प्लेटफार्म व्हाट्सएप पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने एक युवक खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के व्हाट्सऐप पर कासिफ पुत्र महमूद निवासी मौहल्ला मेमरान कस्बा साहनपुर थाना नजीबाबाद जनपद बिजनौर द्वारा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को लेकर आपत्तिजनक कमेंट किया, जिसके बाद पोस्ट वायरल हुई, किसी ने बिजनौर पुलिस को ट्वीट किया, उक्त पोस्ट का तत्काल संज्ञान लेते हुए नजीबाबाद पुलिस ने बीएनएस व आईटी एक्ट में मामला पंजीकृत किया, पुलिस ने रात्रि में ही युवक काशिफ को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया। युवक को इस मामले में थाने से जमानत देते हुए उसका शांतिभंग की धारा में चालान कर दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक योगेन्द्र सिंह, ...